बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहा है। जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली, मुंबई, असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक समेत देश के कई राज्यों में लोग रैलियां निकाल रहे हैं।
O चंदौसी में युवा व्यापारियों का विरोध
चंदौसी में मंगलवार को अखिल भारतीय युवा व्यापार मंडल ने कैथल गेट पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारत के हिंदुओं में खासा रोष है। बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को तोड़कर हिंदू समाज की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में युवा व्यापारी शामिल रहे।
O दिल्ली में प्रदर्शन,साधु संत भी शामिल
इधर दिल्ली में मंगलवार को बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर RSS समेत कई संगठनों प्रदर्शन और नारेबाजी की। सिविल सोसाइटी ने चाणक्यपुरी में विरोध मार्च निकाला। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रदर्शन का नेतृत्व साध्वी ऋतंभरा ज्योति ने किया। उनके अलावा इस्कॉन के सदस्यों ने भी कीर्तन करते हुए विरोध मार्च निकाला और हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर एक्शन की मांग रखी।
O अब तक 200 से ज्यादा हमले
बांग्लादेश की 17 करोड़ आबादी में करीब 8% फीसदी हिंदू हैं। 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद से बांग्लादेश के 50 से ज्यादा जिलों में हिंदुओं पर 200 से ज्यादा हिंसक हमले हो चुके हैं।