TTN Desk
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार की रात कोई दस बजे बड़ा हादसा हो गया। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के कुर्ला इलाके में बेकाबू बस ने तबाही मचाते हुए कम से कम 30 लोगों को कुचल दिया। बेकाबू बस की वजह से हुए हादसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। लोगों को कुचलने के बाद बस एक सड़क किनारे जाकर टकरा गई। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रहीं थीं।
O बेस्ट बस ने लोगों को कुचला
मुंबई में सोमवार को हुआ हादसा बेस्ट बस की वजह से हुआ। बेस्ट की यह बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। बस, अंबेडकरनगर में बुद्ध कालोनी के पास अचानक से अनियंत्रित हो गई। सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग की बस को तेज गति से सड़क पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। सबसे पहले बस ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी।
O ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बेस्ट बस के ब्रेक फेल हो गए होंगे। बेस्ट बस रूट नंबर 332 कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कुछ पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद बस एक आवासीय परिसर के गेट से टकरा गई।
O दोषियों पर हो कार्रवाई : विधायक
इस घटना को लेकर विधायक महेश कुडालकर ने कहा, “मैं खुद घटना का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जा रहा हूं. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. मरीजों की मदद करना जरूरी है. पता चला है कि करीब 30 लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों की मौत भी हुई है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सभी घायलों को नगर निगम के बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”