जल्द एक हजार करोड़ से पार होगा पुष्पा 2 का कलेक्शन : अल्लू ने कहा अमिताभ मेरे प्रेरणा स्त्रोत तो बिग बी ने भी बरसाए तारीफों के फूल

TTN entertainment desk

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।इसने अब तक करीब 900 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और ऐसा आंकलन है कि फिल्म रिलीज को एक सप्ताह पूरा होते तक ये एक हजार करोड़ से कहीं अधिक का धंधा कर चुकी होगी।

O एंग्री यंग मैन वाले अमिताभ का भरपूर फ्लेवर है पुष्पा में

पुष्पा जब कोई चार साल पहले रिलीज हुई तब समीक्षकों का कहना था कि इस फिल्म की क्राफ्ट अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन दौर की दीवार,त्रिशूल,जंजीर ,शोले,मुकद्दर का सिकंदर लावारिस वाले एक्शन,इमोशन,ड्रामा,धमाकेदार डायलॉग और उनकी गजब की अदायगी और चौंका देने वाले मोड़ से भरी सुपरफास्ट स्पीड वाली है।अब पुष्पा 2 में भी आम दर्शकों को रोमांचित करने वाले ये मसाले भरपूर है।जिसने पुष्पा 2 को भारतीय सिनेमा की वो रिकॉर्ड फोड़ फाड़ सफलता दिला दी जो आज तक कभी किसी फिल्म को नहीं मिली।अब इस सबके बीच अल्लू अर्जुन ने खुद मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को अपना प्रेरणा स्त्रोत बता कर साबित ही किया है कि इतनी भारी सफलता के बाद भी ये उनके सिर नहीं चढ़ी है और पुष्पा फ्रेंचाइजी की ये धुंआधार सफलता में उसी बिग बी फ्लेवर का बड़ा योगदान है जो उस दौर में अमिताभ की फिल्मों का सुपर मसाला था।खास ये कि आज के दौर के बच्चे और युवाओं के साथ साथ अमिताभ की सुपर सफलता के 80/90 के दौर के दीवाने जो अब बुजुर्ग होने लगे है वे भी बड़ी संख्या में परिवार के साथ थिएटर में आ रहे है।

O जब “पुष्पा” ने बताया खुद को “शहंशाह” का सुपर फैन

बता दें कि, हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की थी। जब उनसे पूछा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कौन से अभिनेता उन्हें प्रेरित करते हैं, तो अल्लू ने कहा, “मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ जी प्रेरित करते हैं। हम बचपन से उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। बड़े होते समय उनका हम पर गहरा प्रभाव था। मैं उनका बड़ा फैन हूं। इस उम्र में वह जिस तरह से अभिनय कर रहे हैं, वह वाकई शानदार है।”

O बिग बी हुए अल्लू अर्जुन के मुरीद

अल्लू अर्जुन के इन शब्दों को सुनकर अमिताभ बच्चन भी अभिभूत हो गए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “अल्लू अर्जुन जी, आपके इन शब्दों से मैं बहुत अभिभूत हूं। आपने मुझे उससे अधिक दे दिया है जिसका मैं हकदार हूं। हम सभी आपके काम और प्रतिभा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आप हम सभी को प्रेरित करते रहें। आपकी निरंतर सफलता के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं।”

O आप हमारे सुपर हीरो : अल्लू

इस पर अल्लू अर्जुन ने मेगास्टार का रिप्लाई देते हुए उन्हें थैंक यू बोला है. उन्होंने लिखा है कि आप हमारे सुपरहीरो हैं और आपसे ऐसे शब्द सुनना सोच से परे है. आपके इन शब्दों, तारीफों और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.