OO बारह लोगों की हत्या करने वाले सीरियल किलर की अहमदाबाद पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई है. एक मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने 12 लोगों की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया था.
TTN Desk
गुजरात के अहमदाबाद में पानी में सोडियम नाइट्राइट मिलाकर हत्या को अंजाम देने वाले तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई। एक कारोबारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने 12 हत्यायें करने की बात कबूल की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि सरखेज पुलिस ने 3 दिसंबर की रात करीब एक बजे चावड़ा को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह अपराध करने जा रहा था। उसके टैक्सी कारोबार के साझेदार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। तांत्रिक क्रियाओं और मानव बलि के मामले में उसकी संलिप्तता की जांच के लिए चावड़ा 10 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर था। उन्होंने बताया, रविवार सुबह करीब 10 बजे चावड़ा बीमार पड़ गया और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने 12 हत्याएं कबूल कीं और सभी मौतें सोडियम नाइट्राइट के सेवन के कारण हुई थीं।
O पानी में सोडियम नाइट्राइट मिलाकर करता था वारदात
डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि चावड़ा से पूछताछ में पता चला कि तंत्र क्रिया के दौरान वह पानी में सोडियम नाइट्राइट घोल कर लोगों को पिला देता था। ऐसा कर उनसे 12 हत्याओं का अपराध स्वीकारा था, जिसमें अहमदाबाद में एक व्यक्ति की हत्या, सुरेंद्रनगर में अपने परिवार के तीन सदस्यों सहित छह हत्याएं, राजकोट में तीन और वांकानेर (मोरबी जिला) और अंजार (कच्छ जिला) में एक-एक व्यक्ति की हत्या शामिल है।
O मां और दादी को भी नहीं बख्शा
वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद का हत्याकांड 2021 में हुआ था और पोस्टमार्टम में भी जहर से मौत की पुष्टि हुई थी। जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी ने करीब 14 साल पहले अपनी दादी और एक साल पहले अपनी मां और चाचा की भी इसी तरह जहर देकर हत्या की थी। अधिकारी ने बताया कि जहर के कारण उसके कई शिकार दिल के दौरे से मर गए, जबकि कुछ अन्य पीड़ितों की मौत की प्रकृति जांच का विषय है।
O चमत्कार के बहाने का करता था आकर्षित
अधिकारी ने बताया कि चावड़ा खुद को ‘भुवजी’ कहता था और दावा करता था कि उसके पास जादू और चमत्कार करने की शक्ति है। इसी चक्कर में लोग उसके पास जाते थे। चावड़ा का उसके गृहनगर सुरेंद्रनगर के वधवान में एक आश्रम भी था, जहां वह काला जादू करता था। वह अपने पीड़ितों की संपत्ति बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने की पेशकश करता था। पुलिस ने चावड़ा के वाहन से अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं और सफेद पाउडर सहित कई सबूत बरामद किए हैं। जांच जारी है।