कोरबा।दर्री थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 480, जमनीपाली निवासी टेलरिंग व्यवसायी मनोज साहू ने अपनी पत्नी सतरूपा साहू की शनिवार अलसुबह हत्या कर दी।उसने अपनी दोनों बेटियों पर जानलेवा हमला किया,जिससे वे घायल हो गई और खुद आत्महत्या की कोशिश की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज साहू, जो मोहन टॉकीज रोड,जमनीपाली का निवासी है और टेलरिंग का काम करता है, आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज के दबाव से बेहद परेशान था। घटना की रात उसने पहले अपनी पत्नी सतरूपा साहू का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बेटियों पर भी हमला किया।इसके बाद उसने अपनी नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया।दर्री पुलिस मामले की जांच कर रही है।घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।