TTN Desk
मुंबई: एनसीपी के राष्ट्रीय प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बहुत बड़ी राहत मिली है। दिलचस्प बात यह है कि कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को उन्हें आयकर विभाग से गुड न्यूज मिली है। आयकर विभाग ने अजित पवार की जब्त की गई संपत्ति को रिलीज कर दिया है। दिल्ली में बेनामी ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश पर संपत्ति जारी की गई है। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और पत्नी सुमित्रा पवार की भी संपत्ति आयकर विभाग ने जब्त कर ली थी। अब संपत्ति अदालत के आदेश के अनुसार रिलीज कर दी गई है और जल्द ही अजित पवार के परिवार को सौंप दी जाएगी। दरअसल 7 अक्टूबर 2021 में अजित पवार की कई संपत्तियों पर आयकर विभाग ने छापा मारकर उन्हें जब्त कर लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को फ्री कर दिया है।
7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान IT डिपार्टमेंट ने इन संपत्तियों को जब्त किया था। इसमें अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार की भी संपत्तियां हैं।
O गैरकानूनी हेर फेर नहीं :ट्रिब्यूनल
ट्रिब्यूनल ने संपत्तियां मुक्त करने का आदेश सुनाते हुए कहा- संपत्तियों को लेकर कोई गैरकानूनी हेरफेर होने का सबूत IT डिपार्टमेंट पेश नहीं कर पाया है। बेनामी लेन-देन की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सभी ट्रांजेक्शन बैंकिंग सिस्टम के जरिए हुए हैं।
O आयकर विभाग ने लगाई थी आपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिब्यूनल अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुका था, लेकिन 5 नवंबर 2024 को IT डिपार्मेंट ने फिर से याचिका लगाकर पुनर्विचार की अपील की थी। कोर्ट ने IT की पुनर्विचार वाली अपील भी खारिज कर दी है।
O संपत्तियां पवार के नाम नहीं
IT डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई में अजित पवार और उनके करीबियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थी।
O ये संपत्तियां सीज हुई थीं
400 करोड़ से ज्यादा मार्केट वैल्यू की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री।
साउथ दिल्ली में स्थित 20 करोड़ रुपए का फ्लैट।
पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए थी।
‘गोवा में 250 करोड़ रुपए का ‘निलय’ रिसॉर्ट।
पुणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन।
O चुनावी हलफनामे में अजित पवार की 124 करोड़ रुपए की नेटवर्थ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपए बताई थी।
अजित ने बताया था कि उनके परिवार के पास कुल कैश 14.12 लाख रुपये है। वहीं तमाम बैंकों के अकाउंट्स में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा है।
अजित पवार 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और एक ट्रैक्टर है। इन सबकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है। वहीं पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 10 लाख रुपए की गाड़ी है।