TTN ब्रेकिंग…पुष्पा 2 : दीवाने हुए दर्शक,हैदराबाद में भगदड़ से महिला की मौत,लाठी चार्ज,फिल्म ऑनलाइन हुई लीक

TTN entertainment desk

सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन स्टारर …पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ ही निर्देशक की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म ने फैंस को दीवाना कर दिया है और बहुत बड़ी हिट फिल्म बताया जा रहा है।

O ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

इस बीच, ताजा खबर यह है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ को 5 दिसंबर को आधिकारिक रिलीज के तुरंत बाद विभिन्न पायरेसी वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। इसे 1080p, 720p, 480p में तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवी रुलेज़ जैसे टोरेंट प्लेटफार्मों पर अपलोड किया गया है।

O हैदराबाद में भगदड़, महिला की मौत, बच्चे घायल

हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में हुआ। इस दौरान अराजकता का मौहाल रहा। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। थिएटर के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति के बाद 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। भारी सुरक्षा और पुलिस की मौजूदगी में अर्जुन इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
____________देखिए ट्रेलर_________

_______________________________
दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39)अपने पति भास्कर और दो बच्चों, श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर देखने के लिए आरटीसी क्रॉस रोड पर गई थी। इसी दौरान हादसा हो गया।दर्शकों की भारी भीड़ को काबू करने पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा।