TTN विशेष,देखिए आनंदित करने वाला वीडियो : *इस जट यमला….दीवाना … ने एसईसीएल को नई ऊंचाई पर पहुंचाया….

“मनोज शर्मा”

जी हां,धर्मेंद्र की सुपर हिट फिल्म प्रतिज्ञा के उस दौर में बेहद लोकप्रिय हुए गीत “मैं जट यमला पगला दीवाना में हल्के नीले रंग और पक्के बाल वाले जिस शख्स को आप जवानों को भी शर्मिंदा कर दे वैसे उत्साह के साथ थिरकते देख रहे है,वो कोई और नहीं कोल इंडिया की सिरमौर आनुषांगिक कंपनी एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेमसागर मिश्रा है। डॉ मिश्रा ने कंपनी को उत्पादन के ऊंचे मुकाम पर भारी चुनौतियों से मुकाबला करते हुए पहुंचाया है।काम में बेहद ईमानदारी और कोई कोताही न बर्दाश्त करने वाले कर्तव्य को समर्पित इस अधिकारी को यूं मुक्त रूप से अपने अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ थिरकते देख हर कोई चौंक उठा।मौका था कंपनी की 40 वीं वर्षगांठ पर मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित समारोह का।ऐसे आला अधिकारी ने अपनी इस शैली से यह भी जाहिर कर दिया कि जिस सहयोगियों के सहारे उन्होंने कंपनी को बुलंदी दी उनके साथ खुशियां बांटते वे भी एक आम अधिकारी कर्मचार ही है कोई विशेष व्यक्ति नहीं।उनकी यही बात उन्हें ऐसा मुकाम भी दिया कि उन्हें कंपनी को हासिल सफलता के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित सम्मान से भी नवाजा गया।निश्चित ही वे एक मिसाल की तरह सदैव प्रेरित करते रहेंगे। हालांकि वे अगले महीने रिटायर हो रहे है किंतु माना जा रहा की उनकी योग्यता ,कार्यनिष्ठा और अनुभव को देखते हुए नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।40 वर्ष होने पर एस ई सी एल परिवार को हमारी भी बधाई,राष्ट्र की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए निरंतर कीर्तिजक योगदान की अपेक्षा के साथ शुभकामनाएं।