TTN Desk
उत्तर प्रदेश वाराणसी की उदय प्रताप सिंह (यू पी) कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए 500 से ज्यादा नमाजी कॉलेज परिसर में इकट्ठा हो गए। अमूमन यहां जुमे पर 20 से 25 लोग ही नमाज अदा करने आते थे।
O परिसर में है मस्जिद और मजार
कॉलेज परिसर में 3 बिस्वा जमीन पर मस्जिद 100 एकड़ में फैले यूपी कॉलेज में नवाब टोंक की मस्जिद व कचनार शाह की मजार है। यह सब करीब 3 बिस्वा में फैला हुआ है। यहां मुस्लिम नमाज अदा करने आते हैं। डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी के पास मौजूद मस्जिद में हर रोज 4 से 5 नमाजी पहुंचते रहे हैं।
O सीएम योगी ने यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है
4 दिन पहले CM योगी इस कॉलेज के 115वें स्थापना समारोह में आए थे। उन्होंने कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। अचानक नमाजियों की संख्या बढ़ने से पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस जवान तैनात कर दिए गए। अब यहां 15 जवान 24 घंटे रहेंगे।
O 6 साल पुराना लेटर अब वायरल हुआ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर, 2024 को वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज के 115वें संस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों के लिए शिक्षा का द्वार खोलने वाले यूपी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाया जाएगा। कॉलेज प्रशासन एक सादे पेपर पर आवेदन कर दे, सरकार मान्यता दे देगी।
उनके यहां से वापस जाने के बाद से ही अचानक वक्फ बोर्ड का वो लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी कॉलेज की जमीन वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया गया था।
इसके बाद जुमे की नमाज पढ़ने के लिए यहां 500 से ज्यादा लोग पहुंच गए। अमूमन जुमे पर 20 से 25 लोग ही पहुंचते थे। अब सिक्योरिटी एजेंसियों की नजर इस मामले में बनी है।
O 100 एकड़ में फैला है कॉलेज परिसर
वाराणसी के भोजूबीर इलाके में 100 एकड़ में उदय प्रताप कॉलेज का कैंपस है। इंटर तक छात्र-छात्राओं की यूपी इंटर कॉलेज और रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई अलग-अलग होती है। डिग्री कालेज के साथ ही पब्लिक स्कूल, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर समेत अन्य शैक्षणिक कोर्स चलते हैं। करीब 15 हजार छात्र यहां पढ़ते हैं।
O ओलंपियन निकले इसके मैदान से
कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड ने देश को कई ओलंपियन दिए हैं। हॉकी और बास्केट बॉल के साथ ही यूपी कॉलेज का कृषि विभाग अग्रणी भूमिका निभाता है।
O जांच कर रहे है लेटर कैसे वायरल हुआ : सरवन
ADCP टी. सरवन ने कहा- वक्फ बोर्ड के लेटर को लेकर जांच हो रही है। जुमे की नमाज को देखते हुए फोर्स तैनात की गई थी। अब कॉलेज कैंपस में 15 जवानों की एक टुकड़ी तैनात रखी जाएगी।
O 2008 में नोटिस, जवाब न देने पर वक्फ की होगी संपत्ति
वाराणसी के भोजूबीर इलाके में रहने वाले वसीम अहमद ने साल 2008 में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में लेटर लिखकर दावा किया कि कॉलेज परिसर की भूमि वक्फ की संपत्ति है, जिस पर कॉलेज प्रशासन ने कब्जा कर रखा है। इसी परिसर में नवाब टोंक की मस्जिद है।
इस शिकायत के बाद यूपी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज को 6 दिसंबर, 2018 को नोटिस जारी किया। नोटिस सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक की तरफ से जारी हुआ। इसमें कहा गया कि जवाब नहीं देने पर इस कॉलेज की जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति के तौर पर रजिस्टर कर लिया जाएगा।
O नोटिस आते ही वक्फ बोर्ड से मांगी डीड
सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस 14 दिसंबर, 2018 को कॉलेज पहुंची। नोटिस मिलते ही कॉलेज प्रशासन से लेकर यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में भी आक्रोश फैल गया। उस वक्त यूपी कालेज शिक्षा समिति के सचिव यूएन सिन्हा ने नोटिस का जवाब दिया।
बताया कि वक्फ बोर्ड में गलत शिकायत दर्ज कराई गई है। कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब करने की साजिश हुई है। किसी मानसिक विकृत शख्स ने वक्फ बोर्ड को गलत जानकारी दी है। बोर्ड के पास अगर जमीन से संबंधित कोई डीड है, तो उपलब्ध कराए, ताकि कॉलेज प्रशासन उसका जवाब दे सके।
O ट्रस्ट का गठन कर कॉलेज बनाया
यूएन सिन्हा ने आगे बताया कि कॉलेज के संस्थापक राजर्षि जू देव ने 1909 में उदय प्रताप कालेज एंड हीवेट क्षत्रिय स्कूल इनडाउमेंट ट्रस्ट का गठन किया और यह कॉलेज बनाया। चैरिटेबल इनडाउमेंट एक्ट के तहत ट्रस्ट का गठन किया गया। इसके एक साल बाद अन्य किसी का मालिकाना हक खुद ब खुद खत्म हो जाता है। ऐसे में वक्फ बोर्ड का कालेज की जमीन पर अपना दावा करना कानूनी रूप से गलत है।