अडानी घूस विवाद : आरोपों पर जगन मोहन का जवाब – यह सब कोरी अफवाह, मेरा नाम कहीं नहीं

हैदराबाद: तमिलनाडु सरकार और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के बाद अब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 
अदाणी समूह पर लगे अमेरिकी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे से संबंधित अमेरिकी अदालत के अभियोग में उनका नाम नहीं है। रेड्डी ने कहा, “इसमें कहीं भी उल्लेख नहीं है कि मुझे प्रोत्साहन की पेशकश की गई थी।”

O सौदा दो सरकारी एजेंसियों के बीच

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि यह सौदा दो सरकारी एजेंसियों के बीच था. इसमें अदाणी समूह सहित कोई निजी पक्ष शामिल नहीं था. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि रिश्वत के आरोप महज अफवाह है. किसी ने यह नहीं कहा है कि मैंने या किसी ने (रिश्वत) ली है.

O बिजली समझौते से राज्यों को बचत

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने कहा कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित कई राज्यों को ₹ 2.49 प्रति यूनिट पर बिजली की पेशकश की. राज्य को कुछ छूट सहित अन्य प्रोत्साहन भी दिए गए थे, जिससे सरकारी धन की बचत होती. उन्होंने आरोप को गलत बताया है.

O नायडू को लिया निशाने पर

वाईएसआरसीपी प्रमुख ने कहा कि अनुबंध एसईसीआई, आंध्र प्रदेश सरकार और राज्य बिजली वितरण कंपनी के बीच था. किसी अन्य एजेंसी के हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं था. उन्होंने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों से कुछ मीडिया हाउस रिश्वतखोरी का संकेत देने वाले नाम सामने ला रहे हैं और वह ईनाडु और आंध्र ज्योति पर 100 करोड़ रुपये का मुकदमा करेंगे, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू द्वारा नियंत्रित बताया है.