TTN Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की साजिश की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 34 वर्षीय एक महिला का मुंबई पुलिस को फोन आया. उसने पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि शहर के पुलिस कंट्रोल रूप को बुधवार को धमकी भरा कॉल आया था. इसके बाद पुलिस ने फोन को ट्रेस किया. कॉल करने वाले का पता पश्चिमी उपनगरों के अंबोली में ट्रेस किया गया. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने कॉल करने वाले का पता लगाया. उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद महिला मानसिक रूप से अस्थिर पाई गई.
अधिकारी ने बताया कि कॉल को ‘प्रैंक’ के तौर पर लिया गया है. महिला का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आगे की जांच जारी है.