TTN Desk
महाराष्ट्र में नये सीएम को लेकर जारी सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. शिंदे ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. शिंदे के साथ डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP, शिवसेना और NCP की महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल किया है. हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुया है फिर भी अब ये तय माना जा रहा है कि अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।
O गठबंधन मजबूत रहेगा,शिंदे ने कार्यकर्ताओं को भी दिया संदेश
इस्तीफा देने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। महागठबंधन के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं। मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ समर्थकों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एकजुट न हो। एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों। मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत रहा है और रहेगा।
O अजित पवार के समर्थन से फडणवीस का सीएम बनना तय
डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को पहले ही बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। एनसीपी के 41 विधायक हैं। दोनों पार्टियों के संख्याबल से ही महाराष्ट्र में मजबूत सरकार बन सकती है।
O महायुति को मिली है एकतरफा जीत
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।