छत्तीसगढ़ : फिर एक मंत्री हादसे का शिकार,सीएम ने बात की, बाल बाल बची मंत्री ने कहा …प्रभु राम जी की कृपा से सब सकुशल

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मंत्री की गाड़ी सहित चार गाड़ियां आपस में टकरा गई . ट्रक चालक की वजह से हादसा हुआ है. गनीमत ये रही कि मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुसमी दौरे पर जा रही थीं, हादसे के बाद सीएम साय ने फोन पर उनका हालचाल जाना है.

O फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में कुसमी जा रही थी

जानकारी के मुताबिक, रविवार को कुसमी में आयोजित फुटबाल मैच के समापन समारोह में शामिल होने लक्ष्मी राजवाड़े जा रहीं थीं। अंबिकापुर से मंत्री के वाहनों का काफिला करीब 3 बजे राजपुर के पास पहुंचा। काफिले के एक वाहन चालक ने हाइवा से बचने के लिए ब्रेक लगाया।

मंत्री ने कहा- प्रभु श्री राम जी की कृपा से सुरक्षित

हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक मैसेज पोस्ट कर कहा कि प्रभु श्री राम जी की कृपा से हम सब सुरक्षित हैं। छोटा सा हादसा हुआ। जब घटना हुई, मुझे झपकी आ गई थी। ईश्वर की कृपा से किसी को चोट नहीं आई है। वहीं, चालक ने बताया कि, हाइवा वाहन चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ। काफिले के एक वाहन की स्पीड कम होने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही काफिले की चार वाहन आपस में टकरा गए।

O राजपुर अस्पताल में जांच के बाद हुईं रवाना

हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को राजपुर के अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी राजवाड़े की जांच की। इसके बाद दूसरे वाहन से कुसमी के लिए रवाना हो गईं। लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं। राजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

O मंत्री नेताम के साथ हुआ था हादसा,हालत में हुआ सुधार

22 नवंबर शुक्रवार के दिन मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को बेमेतरा में एक पिकअप ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में मंत्री जी घायल हो गए थे. उसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात भर इलाज होने के बाद मंत्री जी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी रामविचार नेताम की हालत में सुधार है.