TTN ब्रेकिंग:खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी,वीडीओ किया जारी

TTN Desk

खालिस्तानियों को मिल रही कनाडा की शह से उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब खालिस्तानी सीधे अयोध्या के राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी देने लगे हैं.

विभिन्न मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर हिंदुओं की आस्था के बड़े केंद्र राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है.

सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नामक आतंकी संगठन के चीफ पन्नू ने जारी विडियो में कहा,’16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी.’ बताया जा रहा है कि पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में राम मंदिर के साथ-साथ कई दूसरे हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की धमकी भी दी गई है.

0 वीडियो में पीएम मोदी की तस्वीर

वीडियो में पन्नू ने आगे कहा,’हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे.’ पन्नू की इस धमकी को भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक (राम मंदिर) के लिए बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है. पन्नू के वीडियो में पीएम मोदी की अयोध्या राम मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. खालिस्तानी आतंकी ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को हिंदू मंदिरों पर हो रहे खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की भी धमकी दी है.

भारत से फरार होने वाला भगोड़ा पन्नू भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है. वह कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा के लिए खालिस्तानियों को उकसाने का काम करता रहता है.

0 पहले भी ऐसी धमकी दे चुका है पन्नू

ऐसा नहीं है कि पन्नू ने पहली बार भारत के खिलाफ कोई धमकी दी है. इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए प्लेन उड़ाने की बात कही थी. पन्नू ने कहा था कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है. पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में उड़ान न भरने की चेतावनी दी थी.

O कौन है भारत से फरार आतंकी पन्नू?

गुरपतवंत सिंह पन्नू. पंजाब में पैदा हुआ. पढ़ाई भी यहीं से की. अभी विदेश में है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है. उसके पास इन दोनों देशों की नागरिकता है. बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है. भारत के एक डोजियर के मुताबिक, 1947 में बंटवारे के बाद पन्नू का परिवार पाकिस्तान से अमृतसर के खानकोट गांव आ गया था. पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को हुआ था. पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे. उसका एक भाई भी है, जो विदेश में ही रहता है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है.