पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
धमाके की इस घटना में अभी तक कम से कम 46 लोगों के घायल होने की ख़बर है. अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका जताई है.
पाकिस्तान पुलिस के एसएसपी ऑपरेशंस मोहम्मद बलूच ने बीबीसी को बताया कि धमाके के वक़्त प्लेटफॉर्म पर लगभग 150 से 200 लोग जमा थे और वे ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर आम लोगों के साथ-साथ सैनिक भी जमा थे और धमाके में सैनिक भी हताहत हुए हैं.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “इस आतंकी घटना के पीछे ज़िम्मेदार लोगों को उनके अंत तक खदेड़ा जाएगा.”