TTN Desk
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 5 नवंबर, मंगलवार को जारी है. अमेरिका के पूर्वी तट के समय के अनुसार, सुबह 7 बजे ईएसटी शुरू हुई वोटिंग रात 8:30 बजे तक चलेगी.भारतीय समय के मुताबिक,मंगलवार 5 नवंबर को शाम साढ़े 5 बजे वोटिंग शुरू होगी, जो कल 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक चलेगी.अमेरिका के सभी राज्यों में वोटिंग जारी है. सबसे आखिरी में हवाई में वोटिंग सेंटर खुले हैं.
कुछ राज्यों में सीनेट का भी हो रहा चुनाव
इस चुनाव में सिर्फ ट्रंप और हैरिस के बीच मुकाबला नहीं है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सभी सदस्य और कुछ राज्यों में सीनेट के सदस्यों का चुनाव भी हो रहा है. कुछ राज्यों में गर्भपात के अधिकार पर भी वोटिंग हो रही है.
ट्रंप ने कहा रिपब्लिकन बड़ी संख्या में आए
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने फ्लोरिडा में मतदान किया है. वहीं कमला हैरिस, वॉशिंगटन डीसी की हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने पार्टी वर्कर्स के साथ चुनाव नतीजे देखेंगी.वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मुझे बहुत आत्मविश्वास महसूस हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि रिपब्लिकन बड़ी संख्या में आए हैं.”
रेडियो से वोटर्स से बाहर आने की कमला ने की अपील
इस बीच कमला हैरिस कुछ रेडियो इंटरव्यूज़ में अमेरिका के लोगों से “बाहर आकर वोट डालने” का आग्रह कर रही हैं. उन्होंने अटलांटा के स्टेशन डब्ल्यूवीईई-एफएम पर कहा, “हमें ये काम पूरा करना है. आज मतदान का दिन है और लोगों को बाहर निकलकर आना चाहिए.”
538 इलेक्ट्रोल वोट, 7 स्विंग स्टेट पर सबकी नज़र
पूरे अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, सभी की नजरें उन ‘स्विंग’ स्टेट पर हैं जहां वोटर्स ने अभी किसी एक पार्टी को वोट देने का मन नहीं बनाया है.ये सात स्विंग स्टेट हैं: विस्कांसिन, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, नेवाडा, एरिज़ोना, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया. इनके कुल 93 इलेक्टोरल वोट्स चुनाव का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
कमला के लिए तमिलनाडु में हवन
भारत के तमिलनाडु के गांव थुलासेंद्रापुरम में लोग कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जो यहां की जड़ों से जुड़ी हैं और उप-राष्ट्रपति बनने के बाद भी ये गांव चर्चा में रहा है.
बता दें कि नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को यूएस कैपिटल में होगा. ये अमेरिकी इतिहास का 60वां राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह होगा.