ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट में नया मोड़ :पाकिस्तान जिंदाबाद x हैंडल से वीडीओ मैसेज पोस्ट…जाने क्या लिखा है पोस्ट में

 

TTN Desk

मध्यप्रदेश के जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में पिछले मंगलवार को बम रीफिलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है। 22 अक्टूबर की सुबह साढ़े 10 बजे हुए ब्लास्ट के ठीक 12 घंटे बाद रात साढ़े 10 बजे इसे लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम के X अकाउंट से एक पोस्ट किया गया। अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां ब्लास्ट और X पर पोस्ट के बीच कड़ी जोड़ने में जुट गई हैं।ये कोई साजिश है या कोरी शरारत ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा हालांकि अभी ये x पोस्ट चर्चा में आ गई है।

ब्लास्ट में हुई थी दो की मौत,अनेक हुए थे घायल

ओएफके में हुए ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। जबकि एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हुए थे। फैक्ट्री बोर्ड की ओर से गठित एक टीम मामले की जांच कर रही है।

27 सेकेंड का है वीडियो,जांच जारी की x हैंडल कहां से संचालित

X पर 27 सेकेंड का वीडियो किया अपलोड X पर 27 सेकेंड का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है। इसमें आयुध निर्माणी खमरिया का गेट और पास ही एक टैंकर खड़ा नजर आ रहा है। इस मैसेज के मायने क्या हैं। इसे लेकर जबलपुर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का यह एक्स हैंडल भारत या फिर बाहर से संचालित हो रहा है।

पोस्ट में लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद…लव पाक आर्मी

एक्स पर पोस्ट करने वाले ने आयुध निर्माणी खमरिया के गेट और फिर वेस्ट लैंड में रखे टैंकर का 27 सेकेंड का जो वीडियो शेयर किया वो किसी कार में पीछे बैठकर बनाया गया है। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया को लेकर अंग्रेजी में लिखा गया है- यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए बहुत,बहुत धन्यवाद। अंत में ‘लव पाक आर्मीज’ भी पोस्ट किया गया है। पाकिस्तानी झंडा लगे एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए मैसेज की जबलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बैकग्राउंड में बज रहा पाक आर्मी का गीत

बैकग्राउंड में पाकिस्तानी सेना का ऑफिशियल सॉन्ग 27 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है। ये गाना पाकिस्तानी है। जिसे पाकिस्तान के सिंगर साहिर अली बग्गा ने गाया है। ये गाना पाकिस्तानी आर्मी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर है।

जांच में अब तक साजिश के सबूत नहीं : एएसपी

एएसपी समर वर्मा के अनुसार एक्स पर पाकिस्तान जिंदाबाद नाम के हैंडल से जो पोस्ट किया गया है, उसमें ओएफके के मुख्य मार्ग गेट नंबर-1 का वीडियो भी है। पर यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मैसेज में क्या कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्रालय जांच कर रहा है। अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है, जिससे इस घटना को किसी साजिश से जोड़ा जाए।