रेल हादसा : इंदौर रतलाम डेमू के इंजन में आग लगी,डिब्बे से कूदे यात्री

TTN Desk

रतलाम के पास

प्रीतमनगर और रूनिजा रेलवे स्टेशन के बीच इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा रविवार को शाम करीब 5 बजे हुआ।इंजन से उठते धुएं को देखते हुए तुरंत ट्रेन को रोका गया ।इंजन ड्राइवर ने यात्रियों से ट्रेन में आग लगने की जानकारी देते हुए नीचे उतरने को कहा जिसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री ट्रेन से कूदे।

बाद में ट्रेन का स्टाफ और यात्रियों के साथ मिलकर स्थानीय किसान इंजन में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया। बताया गया है कि जिस स्थान पर ट्रेन के इंजन में आग लगी है वहां पर फायर बिग्रेड के पहुंचने का रास्ता भी नहीं है।हालांकि किसानों ने अपने खेत के बोर से पाइप घटना स्थल तक जोड़ काफी हद तक आग को काबू में कर लिया।

शनिवार को दो हिस्सों में बंट गई थी मालगाड़ी

बता दे कि कल शनिवार को ही मध्यप्रदेश के ही कटनी बीना रेलखंड पर अचानक मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। 112 वैगन लेकर चल रही यह गाड़ी 40 वैगन को छोड़कर आगे निकल गई। मालगाड़ी सिंगरौली से कोयला भरकर झांसी जा रही थी। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण कपलिंग टूट गई और तीसरे रेलवे लाइन पर रेल ट्रैफिक पूरी तरह बंद हो गया।

पूरी कपलिंग ही टूट गई

सबसे बड़ी बात यह है कि कपलिंग का पूरा हिस्सा ही वैगन से उखड़ गया। यह कोयला लोडिंग से बढ़े वजन के कारण होना बताया जा रहा है।