कटघोरा (शिवशंकर जायसवाल) । छत्तीसगढ़ लघु वन उपज तेंदूपत्ता फंड मुंशी संघ जिला यूनियन कटघोरा द्वारा वन मंडल कार्यालय के गेट के पास शुक्रवार को दो सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
प्राथमिक लघु वन उपज सहकारी समितियां के अंतर्गत समस्त तेंदूपत्ता संघ के प्रमुख मांग एवं समस्याओं के संबंध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। तदुपरांत दो सूत्रीय मांग प्रस्तुत किया गया ।
विगत चुनावी वर्ष दौरान तेंदूपत्ता फड़ मुंशीयों को कमीशन के अतिरिक्त 25000 वार्षिक राशि घोषणा पत्र में दिया जाना शामिल है।
दूसरा प्रतिवर्ष फंड मुंशी नियुक्ति बंद किया जावे ।जो की नियुक्ति पूर्व से है उसे यथावत रखी जावे।
पूरे छत्तीसगढ़ में सभी वन मंडल क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। पूरे छत्तीसगढ़ में 11000 फड़ मुंशी कार्यरत है ।
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति में कल 11000 फड़ मुंशी प्रदेश में कार्यरत हैं। जो कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में दिए गए वायदे के अनुसार प्रत्येक संघ के सदस्य तेंदूपत्ता खरीदी कमिशन को छोड़कर ₹25000 प्रति वर्ष देने की बात कही गई थी ।उक्त घोषणा पत्र में लागू करवाने के लिए पिछले महीने से हमारे संघ के सदस्य मुख्यमंत्री, वन मंत्री तथा विभाग के प्रधान वन संरक्षक ,राज्य लघु वनोपज के प्रबंध संचालक आदि से भेंट कर मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैं ।लेकिन सभी के द्वारा मात्र आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।
हमारे फंड मुंशीयों के द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण से संबंधित शासन के सभी जन कल्याणकारी कार्य बोनस, बीमा, छात्रवृत्ति, आधार कार्ड, संकलन बैंक खातों की जानकारी चरण पादुका की विवरण लघु वनोपज से संबंधित महुआ बहेरा , चिरौंजी लाख, साल आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं ।
इसके अलावा हमारे फड़ मुंशी शासन द्वारा समय-समय पर सौंपे गए ज्ञापन सभी कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन हमारी मांगों और समस्याओं पर शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
कटघोरा जिला यूनियन के अंतर्गत 40 समितियां के 480 सदस्य नारेबाजी भी किये और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन में भी शामिल रहे। प्रबंध संचालक के नाम से ,मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सोपा गया इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा हमारे मांगी पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो फिर मुंशीयों ने आंदोलन का रास्ता अपनाती हुए शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, उपाध्यक्ष बलराम सिंह एवं सचिव बनवारी लाल श्रोते ने अपनी दो सूत्रीय मांग के बारे में प्रतिनिधि को अवगत कराए। धरना प्रदर्शन में सभी सदस्य उपस्थित रहे।