TTN Desk
मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन के कोच में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है.अनेक लोगों के घायल होने की आशंका है।ये एक ब्रेकिंग न्यूज है,इसे हम और जानकारी मिलते ही अपडेट करेंगे।