।
कोरबा। राम दरबार मंदिर के प्रांगण में प्रतिदिन हो रहे रास गरबा में प्रतिभागी महिलाएं एवं बच्चे उत्साह से भाग ले रहे है।वे यहां प्रतिदिन अलग अलग वेश भूषा में सुसज्जित हो कर भाग लेते है साथ ही प्रतियोगिता भी होती है जिसके विजई प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।कल यहां महिलाओं और बच्चों ने कृष्ण राधा का रूप धर कर रास गरबा में मनमोहक छटा बिखेरी।आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष जे पी अग्रवाल,सचिव रवि अग्रवाल,कोषाध्यक्ष गुलशन अरोरा के साथ सभी पदाधिकारी,सदस्य और विशेष रूप से महिला टीम अपना सक्रिय योगदान दे रही है।
60 फीट ऊंचा होगा रावण
शनिवार की शाम यहां दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए 60 फीट ऊंचा रावण बनाया गया है।आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।शुक्रवार सुबह 11 बजे से महा भंडारा में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।वहीं रविवार को दोपहर तीन बजे से श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जाएंगे।आयोजन समिति की और से उक्त सभी कारकर्मों में श्रद्धालुजनों से शामिल होने की अपील की गई है।