छत्तीसगढ़:पांच दिन से लापता बच्चे का शव मिला,सर धड़ अलग अलग,ग्रामीणों को बलि की आशंका

फोटो:बच्चे का शव मिलने की खबर पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़
TTN Desk

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव में 2 सितंबर को घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक से गायब हो गया था।उसका शव अलग अलग टुकड़ों में मोरन नदी के किनारे मिला है।इसके बाद से परिजन सदमे में है।जिस तरह से धड़ ,सर अलग अलग कटे हुए मिले है उससे ग्रामीण बलि चढ़ाने की चर्चा कर रहे है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर की जा रही है। नदी के तट पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा है।

काफी खोजबीन की पर नहीं मिला

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव का बृजेश कुमार पाल (10) 2 सितंबर को घर से बाहर खेल रहा था। खेलते समय अचानक गायब हो गया ।उसकी काफी खोजबीन की गई पर उसका पता नहीं चला और अब उसका शव यूं मिला है।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा है।