ब्रेकिंग न्यूज़:मारा गया हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह,इसराइली सेना ने किया दावा

TTN Desk

इसराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेका घाटी में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है.इसराइली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाज के इस हमले में मारे जाने का दावा किया है हालांकि अभी हिजबुल्लाह की और से कोई टिप्पणी नहीं आई है।हसन पिछले 32 साल से हिजबुल्लाह चीफ था।

कुछ समय पहले उत्तर पूर्वी लेबनान में आईडीएफ़ (इसराइल डिफेंस फोर्सेज़) के हमले जारी थे. लेबनान के इस हिस्से को हिज़्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है.

आईडीएफ़ ने बयान में बताया कि इसराइल को निशाना बनाने के लिए जिन हथियार भंडार, सैन्य इमारतों और लॉन्चर्स का इस्तेमाल किया गया था, आईडीएफ़ ने उन ठिकानों पर धावा बोला है. आईडीएफ़ ने कहा कि वो लेबनान में हमले जारी रखेगा.

इसके पहले आईडीएफ़ ने बताया था कि लेबनान से इसराइल की तरफ़ पांच रॉकेट दागे गए थे.

हज़ारों की तादाद में लोग बेरूत के दक्षिणी इलाके से पलायन कर रहे हैं. लोग वहां सड़कों पर, पार्क में या गाड़ियों में सोने को मजबूर हैं. ऐसे कई बच्चे भी हैं जो अपने परिवार से बिछड़ गए हैं.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से उन मरीज़ों के लिए तैयारी करने को कहा है जो रात के दौरान विस्थापित हो गए हैं.