TTN Desk
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. इनका नाम चंद्र प्रकाश है और ये कश्मीर के रहने वाले हैं. शो में आते ही चंद्र प्रकाश ने सभी सवालों के ऐसे धुंधाधार जवाब दिए कि उनके ज्ञान को देखकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए. जहां लोग 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने से पहले ही आउट हो जाते हैं ऐसे में चंद्र प्रकाश 1 करोड़ जीतने वाले इस सीजन के पहले करोड़पति का तमगा हासिल किया।
यूपीएससी तैयारी में जुटा है चंद्र प्रकाश
‘केबीसी 16’ में हॉट सीट पर नजर आए चंद्र प्रकाश यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. बिग बी से बातचीत के दौरान इन्होंने बताया कि ये इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री कर रहे हैं. इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालस से पढ़ाई की है और बाकी खाली वक्त में वो यूपीएससी तैयारी करते हैं.