रायपुर अहमदाबाद फ्लाइट एक अक्टूबर से रोजाना

रायपुर। रायपुर से अहमदाबाद जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब 1 अक्टूबर से उन्हें रायपुर से तीन दिन नहीं बल्कि पूरे हफ्ते सीधी फ्लाइट मिलेगी. इसके लिए इंडिगो ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को 1 अक्टूबर से अहमदाबाद के लिए रोजाना सीधी फ्लाइट की सौगात मिलेने वाली है. कंपनी ने शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग करनी अभी से शुरू कर दी है. अब तक अहमदाबाद-रायपुर-अहमदाबाद सेक्टर में सप्ताह में तीन दिन ही फ्लाइट का संचालन किया जाता था. इंडिगो को डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविशन से अहमदाबाद- रायपुर-अहमदाबाद सेक्टर में संचालित फ्लाइट के रोजाना संचालन की अनुमति मिल गई है. व्यास हॉलिडे के कीर्ति व्यास ने बताया कि इसके साथ ही कंपनी ने प्रस्तावित शेड्यूल के साथ टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.