बिलासपुर।हाईकोर्ट ने मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई बीयर पार्टी को लेकर सख्त रुख अपनाया है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई है और सवाल उठाए हैं कि स्कूल के क्लासरूम में बीयर की बोतल कैसे पहुंची। कोर्ट ने स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर गंभीरता से सवाल उठाते हुए शिक्षा विभाग को इस मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।
संबंधित खबर
गांव की शासकीय स्कूल में छात्राओं ने बीयर पार्टी का बर्थ डे मनाया,फोटो रील वायरल होते ही हड़कंप,जांच शुरू