हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किन अहम नामों की घोषणा

नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने रविवार रात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी की इस नई लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दी थी. विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है.