इस पूर्व सीएम का निधन,11 साल सत्ता में रहे ,फिर नहीं बनी अब तक पार्टी की सरकार

कोलकाता। 8अगस्त।पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार की सुबह 8.20 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. वे 11 वर्ष तक सीएम रहे।उनके बाद उनकी पार्टी tmc से हार सत्ता से बाहर हो गई।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने यह जानकारी दी.
वह लंबे समय से बीमार थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से उन्हें जुलाई में अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

काफी समय से बीमार थे

वह काफी समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. उनका कोलकाता में उनके घर पर ही इलाज चल रहा था. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है.

सीएम ममता ने दुःख जताया

बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए लिखा, ‘ मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं पिछले कई दशकों से उन्हें जानती हूं और जब वो बीमार थे तो मैं कई बार उनसे मुलाकात करने गई थी. दुख की इस घड़ी में मैं मीरा दी और सुचेतना के साथ हूं. मैं सीपीआई (एम) पार्टी के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। हमने फैसला किया है कि उनके अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा.’