रायपुर। देश में टीकाकरण जान बचाने की मुहिम के अलावा सरकारों के लिए प्रचार का तरीका भी बन गया है। लोगो को वैक्सीन के डोस लगवाने के बाद दिए जाने वाले सर्टिफिकेट में पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी होती है। लेकिन अब राज्य में 18 से 45 उम्र वर्ग के लोगो को जो टीके दिए जाएंगे उसके बाद दिए जाने वाले सर्टिफिकेट में राज्य के सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर होगी।
इससे राजनीति का बाजार गर्म है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस टीकाकरण में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा की इसमें आखिर गलत क्या है। केंद्र टीके खरीद कर भेजता था तो उसके बाद दिए जाने वाले सर्टिफिकेट पर मोदी जी की तस्वीर लगी होती थी। अब अगर राज्य अपने टीके खुद खरीद रहा है तो सीएम की तस्वीर लगाने में हर्ज क्या है।
इसके पहले राज्य ने cowin पोर्टल से अलग CGTEEKA वेब पोर्टल भी लॉन्च किया था। जिसमे राज्य में विभिन्न वर्गो को आरक्षण के तहत टीका लगाया जा रहा है। हालाकि टीके की उपलब्धता पूरे देश में कम है। और कई राज्यों में टीकाकरण बंद किया जा रहा है।
देश का दुर्भाग्य है की महामारी के इस दौर में राजनेता हर अच्छी चीज का श्रेय लेना चाहते हैं। टीके के निर्माण, उत्पादन से भले ही उनका दूर दूर तक कोई लेना देना ना हो पर तस्वीरों में पहला स्थान जरूर है। चाहे वह पीएम मोदी हो या सीएम भूपेश बघेल।