नई दिल्ली। भारत की सैन्य शाखा डीआरडीओ द्वारा निर्मित एंटी कोविड दवा 2-deoxy-D-glucose या 2-DG के 10 हजार पैकेट का वितरण आज दिल्ली में किया जाएगा। हो सकता है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करें। इसे corona के मरीजों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। Corona की दूसरी लहर के बीच यह दवा देश के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है क्योंकि फेज – 2 के ट्रायल में देखा गया है कि इसके इस्तेमाल से मरीज़ हॉस्पिटल से जल्दी रिकवर हो जाते हैं और शरीर की ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी खत्म करता है। जिसकी वजह से पिछले 2 महीनो में ही देश में लाखो लोगो की मृत्यु हो गई।
यह दवा पाउडर के रूप में आती है और इसे पानी में घोल कर Corona मरीजों को दिया जाता है। दवा का निर्माण डीआरडीओ ने हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी Dr Reddy’s के साथ मिल के किया है। देश की यह पहली ऐसी दवा है जिसे सिर्फ Corona से लड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके पहले इस्तेमाल होने वाली दवाएं और इंजेक्शन जैसे remdisivir या स्टेरॉइड्स Corona से बचाव में कुछ हद तक कारगर तो थी लेकिन इनके बहुत से साइड इफेक्ट्स जैसे ब्लैक फंगल का भी खतरा मरीजों में बना रहता है।