नई दिल्ली। देश में बढ़ते corona वायरस के खतरे को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है की वे अब पश्चिम बंगाल में पब्लिक रैलियां नही करेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में दूसरी पार्टियों को अहवान भी किया है कि अभी इस महामारी के दौर में उन्हें भी इस बारे में सोचना चाहिए।
ट्वीट :
कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए बहुत सारी रैलियां और रोड शो किए और जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो की धज्जियां उड़ते हुए पूरे देश ने देखा। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी भी देश की जनता का खयाल रखते हुए ऐसा कोई निर्णय करेंगे या नहीं। आने वाले दिनों में बंगाल में उनकी और अमित शाह की भी चुनावी रैलिया आयोजित होने वाली हैं।