कोरोना टीकाकरण के लिए वार्डवासियों का पंजीयन एवं टीकाकरण स्थल तक लाने-लेजाने हेतु नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था कराई पार्षद आरती विकास अग्रवाल ने
नगर पालिक निगम कोरबा के सभी वार्डों में सबसे अधिक वार्ड क्र.-2 परिवहन नगर के सभी मोहल्लों में हुए विकास कार्यों से यह वार्ड निगम क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में विकसित हुआ है। पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल की सक्रियता से बीते 5 साल में यहां का काया कल्प ही हो गया। उनके विकास कार्यों एवं वार्डवासियों के लिए उनके द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों ने विकास अग्रवाल की साख बढ़ा दी और इसी का परिणाम था कि 1 वर्ष पूर्व हुए नगरीय निकाय चुनाव में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आरती अग्रवाल को लोगों ने एक तरफा जीत का तोहफा दिया। अब आरती अग्रवाल अपने पति के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार से जुड़े सेवा कार्यों एवं जनहित के कार्यों को वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह लोगों की सेवा की और घर-घर राशन, सेनिटाईजर एवं अन्य सामानों का वितरण किया वह अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बना।
अब केन्द्र की मोदी सरकार ने पूरे देशभर में कोरोना से जीत हासिल करने देश भर में कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया है। सबसे पहले कोरोना वारियर्स का टीकाकरण हुआ और अब 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकारण कोरबा में भी प्रारंभ हो गया है। अपने वार्ड के उम्र दराज लोगों की सहुलियत और बीपीएल परिवार को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो और सभी सुरक्षित रहें, इसलिए बीपीएल परिवार के 60 से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने वार्ड से टीकाकरण स्थल एसईसीएल मुड़ापार अस्पताल एवं रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा तक लाने-लेजाने की नि:शुल्क व्यवस्था की। इस व्यवस्था से बीपीएल परिवार के उम्र दराज लोगों को व्यवस्थित ढंग से टीका लगाया जा रहा है। उनके द्वारा अस्पताल में भी बैठने एवं अन्य जरूरी व्यवस्था कराई गई है। प्रात: 9 बजे से ही श्री एवं श्रीमती अग्रवाल तुलसी नगर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगाकर टीकाकरण हेतु पंजीयन में लगे हुए थे और देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा। सभी को मास्क का वितरण किया गया और सेनिटाईज भी किया गया।
शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में 60 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। इसके अलावा सभी के लिए जब टीकाकरण अभियान चलेगा, तो हमारा लक्ष्य वार्ड के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराना रहेगा। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया जाएगा, ताकि कोई न छूटें। शत प्रतिशत टीकारण से ही हमें कोविड-19 के खिलाफ जंग में विजयश्री मिलेगी।
उज्ज्वला एवं पीएम आवास का भी पंजीयन
पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल द्वारा वार्ड के पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं पीएम आवास योजना के लिए भी पंजीयन किया जा रहा है, ताकि सभी हितग्राहियों को समय पर दोनों योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके।