मुम्बई। एमजी मोटर इंडिया ने गुरुवार को नई एसयूवी कार ग्लोस्टर का अनावरण किया। यह कंपनी की ऑटोनोमस ड्राइविंग लेवल 1 फीचर से लैस पहली कार है। जिसका मतलब यह हुआ के यह कार सेंसर्स और कैमरा की सहायता से खुद ही पार्क हो सकती है। और पार्किंग एरिया से निकल सकती है। ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट का फीचर देने वाली एमजी देश की पहली कंपनी है।
कंपनी ने साथ ही साथ ग्लोस्टर की प्रिबुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक चाहे तो अपने नजदीकी एमजी शोरूम या ऑनलाइन भी 1 लाख रु देकर इस कार की प्रीबुकिंग करा सकते हैं। हालांकि इस SUV ki कीमत जानने के लिए हमें एक महीने का और इंतजार करना पड़ेगा।