पटना: तेज प्रताप के बंगले के पास होर्डिंग में दिखी लालू की लूट एक्सप्रेस, परिवार को फिर बताया बिहार पर भार

 

पटना (एजेंसी)। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का पोस्टर-होर्डिंग वार तेज होता जा रहा है। दो दिन पहले पटना में दिखी एक नई होर्डिंग में लालू परिवार पर गढ़ा नारा एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार चर्चा में आ गया है। इसी नारे के साथ मंगलवार को भी एक नयी होर्डिंग लगाई गई है। इसमें लालू परिवार को लूट एक्सप्रेस पर सवार दिखाया गया है। खास बात यह कि ऐसी एक होर्डिंग राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के बंगले के पास भी लगा दिया गया है।

लालू परिवार के खिलाफ फिर लगी नई होर्डिंग

मंगलवार को फिर लालू परिवार के खिलाफ एक नई होर्डिंग दिख रही है। ऐसे पोस्टर भी देखने को मिल रहे हैं। इनमें लालू परिवार भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा गया है। इसमें एक बस को दिखाते हुए उसे लूट एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। बस की छत पर लालटेन लेकर लालू व तेजस्वी यादव खड़े हैं तो अंदर तेज प्रताप यादव, राबड़ी और मीसा भारती हैं। होर्डिंग पर लिखा है- एक परिवार, बिहार पर भार। दरअसल, यह नारा दो दिन पहले जारी होर्डिंग वाला ही है। उस होर्डिंग में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव और बाहर राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव तथा मीसा भारती को दखाया गया है। होर्डिंग में लालू को सजायाफ्ता कैदी नंबर 3351 बताते हुए नारा दिया गया- एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार।