TTN Desk

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने उन्हें चुनाव लडने पर शुभकामनाएं दी है साथ ही कहा है कि वो खुद ना तो किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुई हैं और ना ही वो चुनाव लड़ने जा रही हैं.याद रहे पहलवानों के संघर्ष के दौरान साक्षी भी फोगाट और पुनिया के साथ थी।

उन्होंने खुद से जुड़े इस तरह के सवालों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” सभी मीडिया के साथियों को सूचित करना चाहती हूँ कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूँ, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूँ. मेरा पूरा फोकस इस समय स्पोर्ट्स में भारत को नंबर वन बनाने पर है.”

उन्होंने लिखा, ”मेरा सपना है मेरे देश को कम से कम पचास ओलंपिक मिलें. मुझे इस देश ने बहुत कुछ दिया है और ये ज़िंदगी देश के नाम है. मैं देश भर में बच्चों को निःशुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिंग देने, रेसलिंग को घर-घर तक पहुँचाने के मिशन पर लगूँगी. हर शहर में खेल की अच्छी व्यवस्थाएँ हो उसके लिए काम करूँगी.’’

उन्होंने लिखा,”बजरंग और विनेश का राजनीति में जाना उनका व्यक्तिगत फ़ैसला है. मेरी तरफ़ से उनको शुभकामनाएँ .”