21 हजार लगाओ और… : सावधान….बड़ी हस्तियों के AI निर्मित इस फेब्रिकेटेड वीडियो से रहे सावधान…

TTN Desk

इन दिनों वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण,सुंदर पिचाई,सुधा कृष्णमूर्ति जैसी प्रमुख हस्तियों का एक वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल है और लाखों लोग इसे अब तक न केवल देख चुके है वरन बड़ी संख्या में इसे शेयर भी किया जा रहा है।जिसमें हस्तियों को ये कहते सुना जा रहा है कि मात्र 21 हजार रुपए लगा कर रोज 50 हजार रुपए कमाए जा सकते है।विभिन्न फैक्ट चेक्स में पाया गया कि पूरी तरह से एक फेब्रिकेटेड वीडियो है।इससे सावधान रहे और इस जैसे अन्य दावे करने वाली साइट से भी बचें।इनमें किसी भी तरह का निवेश न करें।

वायरल वीडियो, जिसमें निर्मला सीतारमण सहित अनेक बड़ी हस्तियों कथित तौर पर ₹21,000 के निवेश पर प्रतिदिन ₹50,000 कमाने की बात कर रहे हैं, फर्जी और डिजिटल रूप से संपादित है। फैक्ट चेक और अन्य विश्वसनीय स्रोतों ने इसकी जांच की और पाया कि यह वीडियो ए आई डीपफेक तकनीक और वॉइस क्लोनिंग का उपयोग करके बनाया गया है।1 फरवरी, 2025 को डीडी न्यूज पर प्रसारित निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस (49 मिनट 44 सेकंड) में उन्होंने किसी भी निवेश योजना या ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उल्लेख नहीं किया। AI टूल्स जैसे रेसेंबल डिटेक्ट और इलेवनलैब्स ने भी वायरल ऑडियो को 97% संपादित पाया। यह वीडियो धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।निर्मला सीतारमण ने ऐसी कोई सरकारी निवेश योजना का समर्थन नहीं किया है।
____________फेब्रिकेटेड वीडीओ का लिंक_________

https://www.facebook.com/share/18hUF6iChy/
______________________________________
हमारी सलाह है कि ऐसी योजनाओं से सावधान रहें और निवेश से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जानकारी सत्यापित करें।