OO गौतम अदाणी समूह और शेयर बाजार नियामक संस्था सेबी के खिलाफ अपनी रिपोर्ट से हलचल मचाने वाली ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ कंपनी को बंद कर दिया गया है। कंपनी के संस्थापक नाथन एंडरसन ने एक दिन पहले इसकी घोषणा की। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी तेद हो गई गई है। भाजपा ने जहां हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत के खिलाफ ‘सुपारी’ करार दिया, वहीं, कांग्रेस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कंपनी के बंद होने का यह मतलब नहीं है कि पूर्व में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर अदाणी समूह को क्लीनचिट मिल गई। उन्होंने कहा कि वे अभी भी जेपीसी की मांग पर अड़े हुए हैं।
TTN Desk
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि जनवरी 2023 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बेहद गंभीर आरोप लगाए गए थे। इनका असर यह था कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय को अदाणी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि अदाणी समूह का मुख्य संरक्षक कोई और नहीं बल्कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं।
रमेश ने आरोप लगाया कि मामला बहुत गहरा है। इसमें राष्ट्रीय हित की कीमत पर पीएम के करीबी दोस्तों को अमीर बनाने के लिए भारतीय विदेश नीति का दुरुपयोग करना भी शामिल है। इसमें भारतीय व्यापारियों को महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की संपत्तियों को बेचने के लिए मजबूर करने और अदाणी को हवाई अड्डों, बंदरगाहों, रक्षा और सीमेंट के क्षेत्र में एकाधिकार बनाने में मदद करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना भी शामिल है।
O सेबी चेयरपर्सन को भी लिया निशाने पर
जयराम रमेश ने इस दौरान उन्होंने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह को जिन संस्थाओं का दुरुपयोग करके अदाणी समूह को फायदा दिया गया उसमें सेबी जैसे संस्थान भी शामिल हैं, जिसकी ‘बदनाम’ चेयरपर्सन हितों के टकराव और अदाणी के साथ वित्तीय संबंधों के ‘स्पष्ट सबूत’ के बावजूद अपने पद पर बनी हुई है।
O दो महीने में होनी थी जांच और बीत गए दो साल…फिर भी जांच पूरी नहीं
रमेश ने कहा कि यह भी देखना चाहिए कि सेबी की जांच, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए दो महीने का समय दिया था, को लगभग दो साल तक खिंच दिया गया है। ऐसे में यहां भले ही अदाणी और मोदी ने भारत के संस्थानों पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन देश के बाहर उजागर हुई आपराधिकता को इस तरह से कवर नहीं किया जा सकता है। अमेरिकी न्याय विभाग ने अदाणी पर आकर्षक सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
रमेश ने कहा कि जैसे ही आपराधिकता के सबूत सामने आए, कई देशों ने अपनी अदाणी परियोजनाओं को रद्द कर दिया है।
O बीजेपी ने किया कांग्रेस और राहुल पर तीखा हमला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ‘शहरी नक्सलियों’ की सोच की ‘पूरी तरह गिरफ्त’ में होने का आरोप लगाया और उनसे सवाल किया कि क्या अब उन्हें हिंडनबर्ग रिसर्च की बंद हो चुकी ‘दुकान’ का ‘ठेका’ मिल गया है?
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस केवल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से ही नहीं बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी लड़ रही है।
प्रसाद ने दावा किया कि ‘इंडियन स्टेट’ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के संवैधानिक पहचान का प्रतिनिधित्व करता है।
O आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन,राहुल करें चिंतन
प्रसाद ने आरएसएस की एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज की भलाई और देशभक्ति फैलाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने राहुल से चिंतन करने को कहा कि उनकी पार्टी कहां पहुंच गई है और आरएसएस एवं भाजपा क्या बन गए हैं।
प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उसी दिन अपनी कंपनी बंद करने की घोषणा की, जिस दिन कांग्रेस ने यहां अपने नए मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा, ‘‘क्या राहुल गांधी को अब इस दुकान का ठेका मिल गया है? राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की सोच प्रक्रिया की पूरी तरह से गिरफ्त में हैं।’’
O ऐसा लगता है कि सोरोस की दुकान भी होगी बंद
प्रसाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका में रहने वाले अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस की ‘‘दुकान’’ भी बंद होने जा रही है क्योंकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नया प्रशासन कार्यभार संभालने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सोरोस, हिंडनबर्ग को फंड करता है।
अमेरिकी निवेश एवं अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया गया है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने बुधवार को यह जानकारी दी।