रायपुर। 25 मई से इस वर्ष का नौतप्पा प्रारंभ हो रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान प्रदेश में विभिन्न जिलों पर गर्मी की मार पड़ेगी और गरम हवाओ के साथ लू चलने के भी पूरे आसार हैं। हांलाकि इस वर्ष विभिन्न कारणो से चाहे वो लॉकडाउन हो या अम्फान तूफ़ान, तापमान 40 डिग्री के निचे ही रहा है। लेकिन पिछले हफ्ते से स्थिति में गति से बदलाव आया है। और अगले कुछ दिनों में पारा 45 डिग्री सेंटीग्रेट को छू जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन शहरो में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहने का अनुमान है:
दिन : आज 26 मई 27 मई 28 मई
कोरबा 42°c/28°c 43°c/28°c 44°c/27°c 44°c/26°c
रायपुर 43°c/30°c 44°c/30°c 43°c/30°c 43°c/28°c
ऐसे में TheTimesnews.Net अपने सम्माननीय पाठको से अनुराध करता है कि अगले कुछ दिनों में बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क के साथ साथ अपने हाथ और आँखे भी ढकने का प्रबंध करें।