हमारे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विश्व का सबसे बड़ा बांस टावर

TTN Desk
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के कठिया में भव्य सृष्टि उद्योग की ओर से विश्व के सबसे बड़े बांस टावर का निर्माण किया गया है. इस टावर का बुधवार को विश्व बांस दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल0 लोकार्पण किया है. इस मौके पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल,स्थानीय विधायक साहू विशेष रूप से बेमेतरा के समारोह में उपस्थित थे।एफिल टावर की तर्ज पर बने इस टावर की ऊंचाई 140 फीट है, जिसका वजन करीब 7400 किलोग्राम है. इसको बनाने में करीब 11 लाख रुपये की लागत आई है.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बांस टावर शामिल

भव्य सृष्टि उद्योग के फाउंडर और बांस प्रौद्योगिकी से जुड़े गणेश वर्मा ने दुनिया का सबसे ऊंचा बांस का टावर तैयार किया. यह टावर 140 फीट ऊंचा है. गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बताया कि इसकी डिजाइन पेरिस के एफिल टावर जैसी है. इस टावर को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.उन्होंने इसका प्रमाणपत्र भी दिया।

स्टील का बेहतर विकल्प बांस

गणेश वर्मा के भव्य सृष्टि उद्योग को बांस के क्षेत्र में 15 पेटेंट मिल चुके हैं. यह भारत में बांस नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. इस बारे में गणेश वर्मा ने बताया कि, “यह बैम्बू टावर वैक्यूम प्रेशर इम्प्रेग्नेशन से उपचारित और हाई-डेंसिटी पॉलीएथिलीन कोटेड बांस से बना है, जिसे बाहु-बल्ली भी कहा जाता है. इसका जीवनकाल 25 वर्षों से अधिक है. हल्का होने के कारण इसे आसानी से दूसरे जगह ट्रांसफर किया जा सकता है.”