OO सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाने में करीब एक माह पहले मूलतः
अकलतरा निवासी कपड़ा व्यापारी के ऊपर एक महिला दुष्कर्म का केस दर्ज कराया और फिर मामला निपटाने की बात कह कर एक करोड़ मांगे गए। डील 61 लाख में फाइनल हुई।5 लाख पेशगी भी दे दी गई पर फाइनल पेमेंट के पहले ही षडयंत्रकर्ता तीन युवक और युवती खुद पुलिस के जाल में फंस गए।
TTN Desk
10 लाख के साथ युवती 61 लाख रुपए की डिमांड करने वाली युवती और उसके तीन अन्य सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कारोबारी रायपुर का रहने वाला है और युवती ने आरोप लगाया था कि मैनपाट में वह बिजनेस मैन के साथ घूमने आई थी, इस दौरान कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है इसके बाद मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर दिया था।
O मैनपाट में रैप करने का आरोप लगाया
पुलिस के मुताबिक एक कपड़ा व्यापारी, विनोद कुमार केडिया जो मूलतः अकलतरा का निवासी बताया गया है,कुछ दिन पहले मैनपाट घूमने आया था, इस दौरान उनके साथ एक युवती भी थी, जिसने आरोप लगाया था कि कारोबारी के द्वारा उसके साथ मैनपाट के एक रिसॉर्ट में दुष्कर्म किया गया है और उसने इसके खिलाफ कमलेश्वरपुर थाने में आवेदन दिया था जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया था लेकिन इस मामले में तब मोड़ आया जब जिस व्यापारी पर आरोप लगा था उसके जीजा सुभाष अग्रवाल ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दुष्कर्म का केस वापस लेने के लिए उनसे 61 लाख रूपये की डिमांड की जा रही है,युवती के सहयोगी रायपुर पहुंचकर रुपए की मांग कर रहे हैं,वह पांच लाख रूपये दे चुका है इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवती और उसके तीन सहयोगियो को गिरफ्तार कर लिया है।
O दस लाख,एक कार और स्कूटी जप्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि जब व्यापारी से 61 लख रुपए की डिमांड की गई तब 21 लख रुपए के टोकन मनी पर बात फाइनल हुआ इसके बाद पांच लाख उससे वसूल कर लिया गया था और बाकी पैसा अंबिकापुर कोर्ट के पास देने का व्यापारी ने भरोसा दिलाया था और साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी थी जब वह पांच लाख दे रहा था तभी कोर्ट के पास पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल 10 लाख रुपए सहित एक कार और स्कूटी के अलावा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है,मामले में सरगुजा पुलिस ने युवती के साथ सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी संतोष विश्वकर्मा, मनेन्द्रगढ़ वार्ड नंबर चार निवासी कमलेश देवांगन, मनेन्द्रगढ़ महोर पारा निवासी घनश्याम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी संतोष व्यापारी से रूपये लेने रायपुर चला गया था और उसने ही सबसे पहले पांच लाख लिया था।