स्टार कपल : ऐश्वर्या अभिषेक साथ नजर आए,सेल्फी ली,फैमिली फोटो खिंचाई…क्या इससे तलाक की खबरों पर लगेगा विराम..?

OO ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों पर विराम लगता नजर आ रहा है।हाल ही में श्वेता पाई की शादी में दोनों साथ शामिल ही नहीं हुए वरन खुशमिजाजी के साथ कभी सेल्फी लेते तो कभी फैमिली फोटो क्लिक कराते हुए नजर आए।इस शादी में अनेक अन्य फिल्मी सितारे और खास लोग भी शामिल हुए।

TTN entertainment desk

बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। हालांकि कपल ने अब साथ में पब्लिक अपीयरेंस देकर इन खबरों पर विराम सा लगा दिया है। कपल हाल ही में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भुजंग पाई की बेटी श्वेता पाई की शादी का हिस्सा बने थे, जहां से उनकी फैमिली फोटोज सामने आई हैं।

O बच्चन के साथ सेल्फी लेती नजर आईं ऐश्वर्या

शादी की तस्वीरों के अलावा भी ऐश्वर्या अभिषेक की कुछ तस्वीरें सुर्खियों में हैं। फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में ऐश्वर्या क्यूट अंदाज में अभिषेक बच्चन और मां वृंदा के साथ सेल्फी लेती नजर आई थीं।

O ऐसे पकड़ा तलाक की खबरों ने तूल

जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। दोनों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली और पूरी शादी में दोनों साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर भी गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं।कुछ दिनों पहले दुबई के एक प्रोग्राम में जब बैक स्क्रीन पर ऐश्वर्या राय के नाम के साथ बच्चन लगा नहीं था तब फिर तलाक़ की चर्चा ने जोर पकड़ा।इसी तरह बेटी अनन्या के बर्थडे की भी फोटो केवल ऐश्वर्या के साथ थी ये भी कि उस पार्टी के फोटो में भी अभिषेक या बच्चन परिवार से किसी की फोटो नहीं थी चर्चा रही कि बच्चन फैमिली से कोई और शामिल नहीं हुआ था।

O अमिताभ बच्चन ने अफवाहों पर जताई थी नाराजगी

कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए पारिवारिक मुद्दे उछाले जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ब्लॉग में लिखा था-

” मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं, फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है। अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं, जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं, जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा।”