OO सुबह ही बिलासपुर से कोरबा घटना स्थल पहुँचे आईजी डॉ. संजीव शुक्ला
कोरबा।रविवार की रात हुई ज्वेलर्स गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।घटना के विरोध में सोमवार को कोरबा के सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी है।साथ ही वारदात में लिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है इधर बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला सोमवार की सुबह
ही मौके पर पहुंचे,उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली।उनके साथ एस पी सिद्धार्थ तिवारी भी थे। आई जी शुक्ला ने कहा कि अब तक अपराध का उद्देश्य साफ नहीं है। घर के अंदर से कोई लूट भी नहीं हुई है।पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे है,जिन पर जांच कर रहे है,वहीं जांच को विभिन्न बिंदुओं पर केंद्रित किया गया है।उन्होंने कहा कि पूर्व में जो सोनी पर उनके सिटी कोतवाली के पीछे स्थित घर में हमला हुआ था,उसकी भी जानकारी को जांच में रखा गया है,हालांकि उस घटना को दो ढाई दशक बीत चुके है।उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी।
O रविवार रात हुई सोनी की हत्या
उल्लेखनीय है कि एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का उनके ट्रांसपोर्ट नगर ब्लू डायमंड के सामने स्थित निवास में दो नकाबपोश लोगो ने घर मे घुस कर रविवार की रात हत्या कर दी।उनका क्रेटा वाहन ले कर फरार हो गए।
O ज्वैलर्स के पुराने घर में भी हुई थी वारदात,भतीजे की हुई थी हत्या
करीब दो दशक पहले जब गोपाल राय सोनी की दुकान जब गांधी चौक में थी तब भी वे एक ऐसी ही वारदात के शिकार हुए थे।दुकान बंद कर जब वे दुकान का सामान ले अग्रोहा मार्ग,सिटी कोतवाली के पीछे स्थित अपने घर जब पहुंचे तो पहले से घात लगा कर मौजूद बाइक से आए तीन युवकों ने उन पर हमला किया।जब सोनी और उनके भतीजे ने प्रतिरोध किया तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी।जिसमें उनके भतीजे की मौत हो गई और वे खुद घायल हुए थे।हमलावर उनका गहनों वाला बैग लूट कर फरार हो गए थे।उससे कुछ साल पहले उनके एक अन्य परिजन पर भी एयरगन से फायर किया गया था।
O बीस मिनट में दिया वारदात को अंजाम
सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी के एक परिचित ने बताया कि रात 9:37 के आसपास उनकी फोन पर बात हुई थी और इसके बाद 10 बजे के बाद इस घटनाक्रम का पता चला। बताया गया कि गोपाल राय सोनी एसएस प्लाजा पावर हाउस रोड स्थित अमृता ज्वेलर्स दुकान से घर करीब 7 – 7:30 बजे लौटे थे और ड्राइवर उन्हें घर में छोड़कर तथा कार को घर के दूसरी ओर के गेट से भीतर खड़ी कर लौट गया था। गोपाल राय घर पर अपनी बीमार पत्नी के साथ मौजूद थे और उनका छोटा पुत्र नचिकेता जो बाहर काम करता है और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहा है, वह पिता के आने के बाद कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था। घर पर सिर्फ दो ही लोग थे और करीब 9:40 बजे तक सब कुछ सामान्य था। इसके बाद घर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से गोपाल राय के गर्दन पर संघातिक एक से अधिक बार प्रहार किया और फिर यहां से जाते-जाते चाबी हासिल कर सीसीटीवी कैमरे का DVR साथ ले गए। सोफे पर रखा गोपाल का सूटकेश गायब है। घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। वारदातियों ने भागने के लिए गोपाल राय की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया। करीब 10 बजे पुत्र नचिकेता घर लौटा तो पिता को इस हालत में देख अन्य लोगों को सूचना दिया व गोपाल राय को अस्पताल ले गए।
0 दूसरे रास्ते से निकलकर भागे हमलावर
गोपाल राय के घर में जाने और निकलने के दो अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन भीतर दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। ब्लू डायमंड होटल के सामने स्थित उनके काप्मलेक्स से एक रास्ता है और थोड़ा आगे गली में भी एक रास्ता निकलता है जहां से कार को रखने और निकालने का काम किया जाता है। हमलावरों ने भागने के लिए इस रास्ते का उपयोग किया लेकिन भीतर कहां से घुसे यह रहस्य बना हुआ है। यहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कार को गेट खोलकर आराम से निकलने और फिर गेट बंद कर कार में बैठकर जाते हुए वारदती नजर आए हैं लेकिन चेहरा ढंका था। अज्ञात हमलावर लालूराम कॉलोनी मार्ग से निकलकर DDM रोड होते हुए कार सहित फरार हुए।