कोरबा। रविवार की रात लालूराम कॉलोनी,नया बस स्टैंड के निकट निवासी ज्वेलर गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई थी।दो नकाबपोश उनके घर में घुसे और धारदार हथियार के वार कर उनकी हत्या कर दी।इस दुस्साहसिक वारदात के बाद हत्यारे उनकी क्रेटा कार से ही फरार हो गए थे।अब यह कार मंगलवार को रिसदा इलाके में एक घर के पास लावारिस खड़ी मिली है।पुलिस वहां पहुंच कर बस्तीवालों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।सर्राफा व्यापारियों ने आज एस पी सिद्धार्थ तिवारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा,जिसमे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ हत्या की आरोपियों की शीघ्र पतासजी कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है।इस मौके पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार सोनी,रोहित शाह,एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल,अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।सर्राफा व्यापारियों ने कहा है कि यदि बुधवार रात तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तब गुरुवार को कोरबा बंद का आह्वान किया जाएगा।।एक अधिकारी का कहना है कि कार का मिलना जांच को एक महत्वपूर्ण दिशा दे सकता है।फोरेंसिक टीम भी कार की जांच करेगी,उसे वहीं सुरक्षित रखा गया है,जहां वह मिली है।घटना के विरोध में आज भी नगर की सर्राफा दुकानें बंद है और व्यापारी धरने पर बैठे हुए है।