सैफ अली खान अपडेट : गर्दन,रीढ की हड्डी सहित छह जगह चोट,सर्जरी हुई,सैफ ने समर्थकों से धैर्य रखने कहा

OO एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उनपर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात चाकू से हमला किया. इस हमले में एक्टर को छह जगह चोटें आई हैं और एक हमला उनकी स्पाइन के पास किया गया था. सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरों ने उस वक्त सेंध मारी जब रात को 2.30 बजे सब सो रहे हैं थे. वहीं, चोरों ने सैफ खान पर धारदार चाकू से हमला किया. इसके चलते सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी हुई है।

TTN Desk

सैफ अली खान ने अब इस पूरी वारदात पर अपना ऑफिशियल बयान जारी किया है.सैफ अली खान का बयानअभिनेता सैफ अली खान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि उनके घर पर चोरी का प्रयास किया गया था. फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है. उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया, क्योंकि मामला पुलिस जांच के अधीन है और अपडेट देने का वादा किया है.इस बीच, मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि इस घटना में एक चोर शामिल था, जो कि सुबह 4 बजे हुई थी. फिलहाल पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दोनों सैफ अली खान के घर पर हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशी ले रही है. सैफ के नौकर ने चोर को पकड़ने की कोशिश की और इसी दौरान सैफ की नींद खुल गई.पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘एक अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुसपैठ की, अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई, एक्टर घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है और जांच भी चल रही है.’ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर पर मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तैनात है.

इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। सैफ को रात 2 बजे लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था।

लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है।

एक्टर के बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे और गर्दन पर भी गहरी चोट थी। इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है। वह सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ था।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला CCTV फुटेज में दिखा है। उसे बिल्डिंग की छठी मंजिल पर देखा गया। यहीं सैफ अली खान का अपार्टमेंट है। हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने घर में जबरन घुसने और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। सैफ को रात 2 बजे लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था।

0 रीढ की हड्डी में फंसा था चाकू का टुकड़ा

लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है।
एक्टर के बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे और गर्दन पर भी गहरी चोट थी। इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

O एक्टर के घर मौजूद मेड समेत 3 को पूछताछ के लिए ले जाया गया

पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। इनमें हमले में घायल हुई हाउसकीपर भी शामिल है। शुरुआती जांच में पता चला कि घर के अंदर मौजूद किसी शख्स ने ही हमलावर को एंट्री दी। घर में कोई जबरदस्ती नहीं घुसा।सैफ-करीना की मेड को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले उसे अस्पताल ले जाया गया था।

O घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में हुई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की है। कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी, जिसे एक अज्ञात शख्स ने पकड़ लिया। उनकी चीखने की आवाज सुनकर सैफ बच्चों के कमरे में पहुंचे थे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया है।

O पुलिस और क्राइम ब्रांच की 18 टीमें जांच कर रहीं

बांद्रा पुलिस स्टेशन ने हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच ने भी केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए 8 टीमें गठित कर दी हैं। क्राइम ब्रांच जांच के लिए सैफ के घर भी पहुंच चुकी है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी टीम का हिस्सा हैं।