रायपुर। आरंग मॉब लिंचिंग केस में एसआईटी ने रविवार को दूसरे आरोपी राजा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।जो कि भाजयुमो का महासमुंद जिला प्रचार प्रसार प्रमुख है।इससे पहले हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।इन दोनों को घटनास्थल ले जा एसआईटी ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया।इधर बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने इन गिरफ्तारियों के खिलाफ कल बुधवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है।राजा वाधवानी का आरोप है कि गौरक्षकों ने गौ तस्करों का पीछा किया था और वे खुद ही डर कर आरंग महानदी पुल से कूद गए।गौ रक्षकों ने एंबुलेंस बुलाई और उससे इनको हॉस्पिटल भेजा गया।
ये थी घटना
याद रहे 7 जून को मवेशी ले कर जा रहे एक ट्रक का दस बारह लोगों ने पीछा किया था।आरंग महानदी पुल के पास इनको रोका गया।कथित तौर पर इनकी पिटाई की गई।बाद में पुलिस घटना स्थल पहुंची तब एक युवक का शव नदी से मिला वही एक का शव पुल के नीचे मिला था।एक घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसने भी दम तोड दिया।
मुस्लिम समुदाय भी कर चुका प्रदर्शन
मृतक चांद मियां,गुड्डू खान और सद्दाम खान सहारनपुर यूपी के रहने वाले थे।इस घटना के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने भी रायपुर सहित प्रदेश के अलग अलग शहरों में धरना प्रदर्शन किया साथ ही न्याय की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।