सांसद ज्योत्सना महंत ने की शहीद की पत्नी को ट्रॉल करने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग


OO कोरबा से चुनी गई कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने बतौर राष्ट्रीय महिला वुमन कमेटी के सदस्य के रूप में कमेटी के चेयरमैन को एक पत्र लिखा है।जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले में शहीद हुए नेवी अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

TTN Desk

ज्योत्सना महंत ने अपने पत्र में लिखा है कि इस के माध्यम से मैं एक महत्वपूर्ण विषय को रख रही हूं। मैं पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों की जान जाने पर दुख प्रकट करती हूं।

O शहीद की पत्नी हिमांशी पर गर्व है

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल की पत्नि हिमांशी ने देश में शांति बनाए रखने और नफरत न फैलने की मांग की है, ऐसे दुख में इतना साहसी होने पर पूरे भारत को उन पर गर्व है, परंतु दुख की बात यह है कि सोशल मीडिया पर हमारे देश की बेटी हिमांशी पर बेहद आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की जा रही है, घृणित सोच वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखती हूं।

O ट्रॉल करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही से ही भरोसा कायम होगा

अगर प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई करने में असफल है तो फिर हम यह भरोसा कैसे होगा कि उन आतंकवादियों को पकड़ने में सफल होंगे।मैं एक महिला होने के नाते हिमांशी के साथ खड़ी हूं और उम्मीद करती हूं कि सरकार मेरी भावनाओं को गंभीरता से लगी।