सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा : आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा – हमला नहीं हुआ … अफवाह न फैलाए,यात्रा में संजय दत्त भी हुए शामिल

TTN Desk

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान यूपी के झांसी में मोबाइल के साथ हमले की खबर आई थी. जिस के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई. लेकिन खुद पर हुए कथित हमले पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह हमला नहीं था. गलत अफवाह ना फैलाई जाए. बल्कि किसी भक्त ने फूल फेंकने के दौरान उसका मोबाइल फूल के साथ मेरे पास आ गया. जो हमला नहीं है. ऐसे में पदयात्रा के दौरान अफवाह ना फैलाई जाये. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी कर यह सूचना दी गई. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है. इस यात्रा को ले कर लोगों में भारी उत्साह है और करीब बीस हजार लोग इस पदयात्रा में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ चल रहे है।

O सोमवार को यात्रा में शामिल हुए संजय दत्त ने क्या कहा…

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी पदयात्रा में बॉलीवुड एक्टर शामिल हुए. नौ दिवसीय ‘हिंदू एकता पद यात्रा’ धीरेंद्र शास्त्री ने निकाली है. जब माइक संजय दत्त के हाथ में दिया गया तो उन्होंने कहा,”‘ मैं इन्हें छोटा भाई कहता हूं लेकिन, मैं गुरुजी भी कहता हूं. ये जिस काम में लगे हुए हैं वो बहुत बड़ा काम है. यदि इन्होंने मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चलो तो मैं चला जाऊंगा.”