संसद के ऑडिटोरियम में हुई साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग,जानिए फिल्म देख मोदी ,एक्टर विक्रांत ने क्या कहा..

TTN Entertainment Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 दिसंबर) को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत और नेता मंत्री समेत अन्य लोगों ने भी फिल्म देखी. शाम 4 बजे संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. फिल्म की टीम से प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनके पिता और कलाकार जितेंद्र, डायरेक्टर धीरज सरना, अभिनेता विक्रांत मैसी समेत कई और कलाकार शामिल हुए थे.फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और तब मोदी गुजरात के सीएम थे,केंद्र में यूपीए की सरकार थी।

Oपीएम मोदी संग फिल्म देख काफी खुश हैं एक्टर विक्रांत

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने कहा कि एक अलग सी घबराहट और खुशी है. मैसी ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन पल है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने का मौका मिला.

O भाजपा शासित राज्यों में हुई टैक्स फ्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखा था. इतना ही नहीं, फिल्म देखने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात एक्टर विक्रांत मैसी से भी हुई थी. विक्रांत, सीएम से मिलने के लिए उनके लखनऊ ऑफिस पहुंचे थे. इस मुलाकात की फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

O अब तक 28 करोड़ का कलेक्शन

15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को उत्तरप्रदेश समेत गुजरात, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया था. रिलीज के 18 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने अभी तक लगभग 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसकी पहले दिन की कमाई 1.25 करोड़ रुपये थी, जो एक्टर विक्रांत मैसी के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी के साथ ऋद्धि डोगरा और राशी खन्ना ने काम किया है.