शाहरुख ,सलमान की दुबारा दोस्ती कराने में था बाबा का अहम रोल और अब यूं भून दिए गए गोलियों से

TTN Desk

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मार हत्या कर दी गई । केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई थी। 2013 में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सालों से चली आ रही दरार को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2008 में कटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी के बाद दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी ने उनके रिश्तों में खटास डाल दी थी। लेकिन बाबा सिद्दीकी की कोशिशों से दोनों सितारे एक-दूसरे से मिले और उनके रिश्तों में एक नई शुरुआत हुई। इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, जिससे उनके प्रयासों की सराहना हुई।

कैटरीना की बर्थ डे पार्टी में भिड़ गए थे सलमान शाहरूख

उल्लेखनीय है कि 2008 में कटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में दोनों के बीच गर्मागर्मी हुई थी, जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए थे।

बाबा ने इफ्तार पार्टी में दोनों को फिर से मिलवाया

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों सितारे गले मिले और उनके रिश्तों में नई शुरुआत हुई। इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।

40 साल से राजनीति में,3 बार मंत्री विधायक,बॉलीवुड स्टार से गहरे संबंध

बाबा सिद्दीकी ने चालीस वर्षों से अधिक समय तक राजनीति में योगदान दिया। वह 1977 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थे। 1999, 2004 और 2009 में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में उन्होंने मंत्री पद की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 से 1997 के बीच नगरसेवक के रूप में हुई, जहां उन्होंने स्थानीय विकास के लिए काम किया। बांद्रा से तीन बार विधायक चुने जाने की वजह से बाबा सिद्घीकी के बॉलीवुड के सितारों के साथ भी अच्छे थे।