विश्वभर में गूंजा नवकार मंत्र… देखें वीडीओ : पीएम मोदी विज्ञान भवन दिल्ली में जुड़े,कोरबा के जैन भवन और जैन मंदिर में भी हुआ आयोजन

OO 25 हजार जैनों ने एक साथ किया जाप, पीएम मोदी की डिजिटल

मौजूदगी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड,भारत ही नहीं दुनिया के 108 देशों में हुआ आयोजन

OO दिल्ली और अहमदाबाद में एक साथ 25 हजार से ज्यादा जैन श्रद्धालु ने नवकार मंत्र का जाप एक साथ एक ही समय पर किया

TTN Desk

9 अप्रैल यानी आज एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृश्य साकार हुआ। दिल्ली और अहमदाबाद में एक साथ 25 हजार से ज्यादा जैन श्रद्धालु ने नवकार मंत्र का जाप किया, वह भी एक ही समय पर। जैन धर्म के इस सबसे पवित्र मंत्र की गूंज न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के 108 देशों में सुनाई दी।

खासकर अहमदाबाद के GMDC ग्राउंड और दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से जुड़ें। आयोजन का उद्देश्य सिर्फ विश्व रिकॉर्ड बनाना भर नहीं था बल्कि शांति, करुणा और अहिंसा का वह संदेश फैलाना रहा जो नवकार मंत्र की आत्मा में समाहित है।

O नवकार मंत्र वैमनस्य से दूर रहने का देता है संदेश : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस में डिजिटली शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘नवकार महामंत्र कहता है कि खुद पर भरोसा रखो,नकारात्मक सोच, वैमनस्य से दूर रहो और स्वार्थहीन बनो। जैन धर्म हमें बाहरी दुनिया नहीं, बल्कि खुद को जीतने की प्रेरणा देता है।इस आयोजन में 100 से अधिक देशों से आए प्रतिनिधि एक साथ वैश्विक सामूहिक मंत्र के जाप के साक्षी बने।

0 मोदी ने जाप करने की अपील भी की थी

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर लोगों से नवकार महामंत्र का जाप करने की अपील की थी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “आइए, सब मिलकर प्रातः 8:27 बजे नवकार महामंत्र का जाप करें। णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं, णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं, णमो लोए सव्वसाहूणं। प्रत्येक आवाज शांति, शक्ति और सद्भाव लाए। हम सब भाईचारे और एकजुटता की भावना को बढ़ाने के लिए एक साथ आएं।”

O केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा

इसके अलावा, केंद्रीय पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा था, “णमो अरिहंताणं… नवकार महामंत्र जैन धर्म के सबसे पावन मंत्रों में से एक है जो आध्यात्मिकता, विनम्रता, भाईचारे और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित है। यह मंत्र मन की शांति और आंतरिक संतुलन का माध्यम है।

O जैन भवन और जैन मंदिर में पावन मंत्र का हुआ सामूहिक जाप

ज्ञात हो कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) द्वारा महावीर जयंती से पहले आज 9 अप्रैल 2025 को विश्व नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस पुण्य अवसर पर आध्यात्मिक और धार्मिक लाभ की भावना से सकल जैन धर्मसंघ एवं अन्य जैन अनुयायी इस अभियान से भावपूर्वक जुड़े हैं।

कोरबा के पुराना बस स्टैंड स्थित जैन भवन तथा बुधवारी जैन मंदिर में भी सकल जैन समुदाय ने इस दिवस पर श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग ले सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया।

O ये है नवकार मंत्र का महत्व

नवकार मंत्र जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है। इसके जाप से:
मन शांत और स्थिर होता है।

चिंता, तनाव, उदासी से मुक्ति मिलती है।

पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है।

मोक्ष प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है।

नवकार मंत्र को अन्य धर्मों में भी मान्यता प्राप्त है और इसके मूल्यों की व्यापक सराहना की जाती है।